हाजिर में सोना 105 रुपये गिरा, चांदी उछली
नई दिल्ली: सोने में गुरुवार को कमजोरी रही. दिल्ली सराफा बाजार में सोने का भाव 105 रुपये गिरकर 38,985 रुपये प्रति 10 पर रहा. विदेशी बाजारों से कमजोर संकेतों और रुपये में मजबूती का असर सोने पर पड़ा. बुधवार को सोना 39,090 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था.
चांदी में गुरुवार को मजूबती देखने को मिली. यह 509 रुपये की तेजी के साथ 46,809 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई. बुधवार को चांदी 46,300 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर एनालिस्ट तपन पटेन ने कहा, “ब्रेक्जिट डील और अमेरिका-चीन के बीच ट्रेड डील की उम्मीद में अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने में कमजोरी रही.”
अंतरराष्ट्रीय बाजार में गोल्ड 1488 डॉलर प्रति औंस पर था. चांदी तेजी के साथ 17.45 डॉलर प्रति औंस थी. रुपये में रुपये में तेजी रही, जिसका असर सोने पर पड़ा.