सेंसेक्स टुडे | शेयर बाजार: रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंचा, यस बैंक 5% टूटा
सप्ताह के पहले कारोबारी सत्र में घरेलू शेयर बाजारों ने शानदार बढ़त के साथ शुरुआत की. कच्चे तेल की कीमतों में नरमी के बीच निवेशकों ने चुनिंदा शेयरों में लिवाली की. रुपये की मजबूत शुरुआत ने भी घरेलू बाजार की कारोबारी धारणा को बल दिया. इससे यह रिकॉर्ड ऊंचाई पर पहुंच गया.
यूरोप और अमेरिका में अर्थव्यवस्था से जुड़े ताजा आंकड़े आने वाले हैं. इसे देखते हुए कच्चे तेल की कीमतों में नरमी आई. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के भी ठंडे पड़ने के आसार हैं. इससे एशियाई बाजारों में तेजी आई. इसका असर भारतीय बाजारों पर भी पड़ा.
सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 234 अंक या 0.58 फीसदी की तेजी के साथ 40,399 अंक के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 75.30 अंक या 0.63 फीसदी की बढ़त के साथ 11,965.90 पर ट्रेड कर रहा था.
शुक्रवार को सेंसेक्स 40,165.03 अंक पर बंद हुआ था. सोमवार को यह 40,293.85 अंक पर मजबूत खुला. शुरुआती सत्र में इसने 40,434.83 अंक का रिकॉर्ड ऊंचा स्तर छुआ. इस दौरान इसका निचला स्तर 40,267.30 अंक रहा.
सुबह के कारोबार में सेंसेक्स की तीस कंपनियों में से 20 के शेयर बढ़त के साथ कारोबार कर रहे थे. जबकि 10 में गिरावट थी. सबसे ज्यादा फायदे में वेदांता, टाटा स्टील, आईसीआईसीआई बैंक और एसबीआई के शेयर थे. वहीं, यस बैंक, बजाज आटो, इन्फोसिस और इंडसइंड बैंक के शेयरों को बिकवाली की मार पड़ी.