शेयर बाजार: आर्थिक सर्वेक्षण से पहले सधी हुई शुरुआत
नई दिल्ली: गुरुवार को घरेलू शेयर बाजारों ने हरे निशान में कारोबारी सत्र का आगाज किया. बाजार की नजरें आज पेश होने वाले आर्थिक सर्वेक्षण पर होंगी. इसके बाद कल वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मोदी सरकार 2.0 का पहला आम बजट पेश करेंगी. बाजार को बजट से काफी उम्मीदें हैं.
एशियाई बाजारों में भी तेजी देखने को मिली. जापान को छोड़ एशियाई बाजारों के सूचकांकों ने 0.3 फीसदी की बढ़त दर्ज की. जापान का निक्केई और ऑस्ट्रेलियाई शेयर बाजार 0.6 फीसदी तक मजबूत हुए. कच्चे तेल की कीमतों में भी गिरावट देखने को मिली.
सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 87 अंक या 0.22 फीसदी की तेजी के साथ 39,928 के स्तर पर रिकॉर्ड किया गया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स भी 27 अंकों या 0.23 फीसदी की बढ़त के साथ 11,944 पर कारोबार करते हुए नजर आया.
बुधवार को अमेरिकी शेयर बाजार में अच्छी खासी खरीदारी देखने को मिली. डाव जोन्स ने 0.67 फीसदी तक की तेजी दिखाई, जबकि एसएंडपी 500 इंडेक्स 0.77 फीसदी तक मजबूत हुआ. नेस्डेक कंपोजिट ने 0.75 फीसदी की बढ़त के साथ सत्र का कारोबार खत्म किया.