डॉलर के मुकाबले रुपया आज: 11 पैसे की मजबूती के साथ खुला रुपया
मुंबई: बैंकों और निर्यातकों के डॉलर बेचने से गुरुवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 11 पैसे की तेजी के साथ 70.96 पर खुला. बुधवार को रुपया सीमित दायरे में कारोबार करता दिखा था. बुधवार को अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की पॉलिसी बैठक के मिनट्स (ब्यौरा) जारी हुए थे. इसके चलते कल रुपये में बड़ी तेजी या बड़ी गिरावट नहीं दिखी थी. बुधवार को घरेलू मोर्चे पर भी कोई अहम आर्थिक आंकड़ें जारी नहीं किए गए थे
मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज की रिपोर्ट में कहा गया है, “आज, डॉलर और रुपये की विनिमय दर 71.05 और 71.70 की सीमा में रहने की उम्मीद है.” बाजार की नजरें शुक्रवार को जारी होने वाले औद्योगिक उत्पादन के आंकड़ों यानी आईआईपी पर हैं. अगर आईआईपी के आंकड़ें उम्मीद से खराब रहते हैं तो रुपये की तेजी पर ब्रेक लग सकता है.
, घरेलू शेयर बाजारों ने कमजोरी के साथ सत्र का आगाज किया. अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर के मसले पर मिली-जुली खबरें आ रही हैं. इस वजह से निवेशकों के बीच भय और सतर्कता का माहौल है. सुबह 9.30 बजे, बीएसई सेंसेक्स 133 अंक या 0.35 फीसदी की कमजोरी के साथ 38,045 के स्तर पर कारोबार करते हुए नजर आया. वहीं, निफ्टी 50 इंडेक्स 45 अंक या 0.40 फीसदी की गिरावट के साथ 11,269 पर ट्रेड कर रहा था.