गोल्ड रेट टुडे: सोने में ऊपरी स्तर से दबाव, ऐसे कमा सकते हैं मोटा मुनाफा
नई दिल्ली. एमसीएक्स पर सोने की कीमतों में ऊपरी स्तर से दबाव देखने को मिल रहा है. मंगलवार को सुबह 11.20 बजे के आसपास एमसीएक्स पर अक्टूबर डिलीवरी वाला सोना 230 रुपये की गिरावट के साथ 37,115 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. सोमवार के सत्र में सोने का भाव पहली बार 37,347 रुपये प्रति दस ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था. इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी सितंबर वायदा का भाव 205 रुपये या 0.50 फीसदी उछलकर 42,278 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गया
कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग के रिसर्च हेड रवि सिंह का कहना है कि आज ऊपरी स्तरों से प्रॉफिट बुकिंग दिख रही है. इसके अलावा शेयर बाजारों में भी तेजी का माहौल बना हुआ है. साथ ही रुपया 5 महीने के निचले स्तर से रिकवरी दिखा रहा है. इससे सोने के प्रति निवेशकों का रुझान कम हुआ है. गौरतलब है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर बढ़ने से सोमवार को सोना पहली बार 37300 रुपये प्रति दस ग्राम के पार पहुंच गया था. चीन ने कहा कि अमेरिका की तरफ से 300 अरब डॉलर मूल्य की चीनी वस्तुओं के खिलाफ 10 फीसदी टैरिफ लगाने के फैसले के बदले में वह भी अमेरिका के खिलाफ इसी तरह के कदम उठाएगा
सिंह का कहना है कि एमसीएक्स पर सोना अक्टूबर वायदा में 37150-37200 रुपये के बीच बिकवाली की सलाह है. दो कारोबारी सत्रों में सोने का भाव 36,700-36,650 रुपये प्रति दस ग्राम तक गिर सकता है.
ब्रोकरेज एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के अनुसार, बुलियन काउंटर में ऊपरी स्तर से कुछ प्रॉफिट बुकिंग दिख सकती है. ब्रोकरेज ने कहा, “आज के सत्र में सोना (अक्टूबर) 37,000-36950 रुपये तक फिसल सकता है. साथ ही इसमें 37,400 रुपये के पास प्रतिरोध का सामना करना पड़ सकता है और चांदी (सितंबर) 42,100 रुपये के आसपास तक फिसल सकती है.