गोल्ड रेट टुडे: सोने-चांदी में दबाव, ब्रोकरेज ने दी यह सलाह
नई दिल्ली: मंगलवार को सोने-चांदी की कीमतों में दबाव देखने को मिला. दोपहर 12 बजे के आसपास एमसीएक्स पर गोल्ड (फरवरी) वायदा 5 रुपये की कमजोरी के साथ 37,578 रुपये पर कारोबार कर रहा था. चांदी (मार्च) वायदा 28 रुपये की गिरावट के साथ 43,474 रुपये पर कारोबार कर रहा था.
कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि बाजार से जुड़े सभी पक्षों की नजर अमेरिका के केन्द्रीय बैंक फेडरल रिजर्व की बैठक पर है. अमेरिका में फेडरल रिजर्व की बैठक आज से शुरू होने वाली है. इसके नतीजे बुधवार को आएंगे. निवेशकों की नजरें अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड डील से जुड़ी बातचीत पर भी हैं. ट्रेड डील को लेकर साफ संकेत नहीं मिलने से निवेशक बुलियन मार्केट में सतर्कता बरत रहे हैं.
निवेशक करेंसी बाजार में नए सौदे करने से पहले 15 दिसंबर तक इंतजार करना चाहते हैं. दरअसल, अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चीनी सामानों पर आयात शुल्क लगाने की बात दोहराई है. इसके लिए 15 दिसंबर की डेडलाइन तय है.
ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल का कहना है कि एमसीएक्स में सोने में में कुछ रिकवरी दिख सकती है. आज के सत्र में सोना फरवरी वायदा 37700 रुपये प्रति दस ग्राम तक जा सकता है. सोने में 37500 रुपये के स्तर पर सपोर्ट दिख सकता है. इसी तरह चांदी मार्च वायदा का भाव 43,700 रुपये तक चढ़ सकता है, जबकि चांदी में 43,200 रुपये के आसपास सपोर्ट दिख सकता है.
अंतर्राष्ट्रीय बाजारों की बात करें तो मंगलवार को सोने की कीमतों में हल्की गिरावट देखने को मिली. समाचार एजेंसी रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, हाजिर सोना 0.1 फीसदी गिरकर 1,461.05 डॉलर प्रति औंस था. अमेरिकी सोना वायदा 1,465.40 डॉलर पर था. तकनीकी चार्ट के अनुसार, आज के सत्र में हाजिर सोना 1,455 डॉलर प्रति औंस तक गिर सकता है. अगर सोने का भाव 1455 डॉलर का स्तर तोड़ता है तो नीचे में यह 1440 डॉलर प्रति औंस तक लुढ़क सकता है.