गोल्ड रेट टुडे: ट्रेड वॉर बढ़ने से सोने-चांदी में तेजी, दिख सकती है मुनाफावसूली
नई दिल्ली: बुधवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिली. एमसीएक्स पर सोने का दिसंबर वायदा भाव 91 रुपये बढ़कर 38474 रुपये प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया. इसी तरह से एमसीएक्स पर चांदी दिसंबर वायदा का भाव भी 191 रुपये या 0.42 फीसदी की तेजी के साथ 46065 रुपये प्रति किलोग्राम पर कारोबार कर रहा था.
विदेशी बाजार में सोने का भाव मामूली बदलाव के साथ 1505 डॉलर प्रति औंस के आसपास कारोबार कर रहा था. बीते सत्र में विदेशी बाजार में सोने का भाव एक फीसदी से ज्यादा चढ़ गया था.
ब्रोकरेज फर्म एसएमसी ग्लोबल सिक्योरिटीज के मुताबिक, आज के सत्र में सोने में मुनाफावसूली दिख सकती है. आज एमसीएक्स पर सोना दिसंबर वायदा 38200 रुपये के स्तर के आसपास सपोर्ट ले सकता है, जबकि इसमें 38600 रुपये के स्तर पर प्रतिरोध दिख सकता है. इसी तरह से चांदी में आज 45500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर सपोर्ट दिख सकता है. चांदी में 46200 रुपये के भाव पर प्रतिरोध दिख सकता है.
कमोडिटी बाजार के जानकारों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच ट्रेड वॉर को लेकर तनाव बढ़ने से सोने का भाव चढ़ा है. व्यापार को लेकर दोनों देशों के बीच तनाव इसलिए बढ़ा है, क्योंकि अमेरिकी सरकार ने चीन के कुछ शीर्ष आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस स्टार्टअप्स को ब्लैकलिस्ट किया है.
इसके अलावा अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कहा है कि उन्हें उम्मीद है कि चीन हांगकांग में हो रहे राजनीतिक विरोध प्रदर्शनों के लिए एक मानवीय और शांतिपूर्ण समाधान पर काम करेगा. साथ ही प्रमुख अमेरिकी नेशनल बास्केटबॉल एसोसिएशन के एक अधिकारी ने हांगकांग में विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में टिप्पणी की है. ये घटनाक्रम कल से शुरू होने वाली व्यापार वार्ता को लेकर प्रस्तावित बैठक से पहले के हैं.