क्रूड ऑयल प्राइस टुडे: वैश्विक मांग घटने की आशंका से फिसला कच्चा तेल
नई दिल्ली. कच्चे तेल की कीमतों में बुधवार को 1 फीसदी से अधिक की गिरावट आई. कच्चे तेल का अंतरराष्ट्रीय बेंचमार्क ब्रेंट क्रूड वायदा 87 सेंट या 1.4 फीसदी गिरकर 61.42 प्रति बैरल के आसपास कारोबार कर रहा था. अमेरिकी पश्चिम टेक्सास इंटरमीडिएट (डब्ल्यूटीआई) कच्चे तेल का वायदा 85 सेंट या 1.6 फीसदी लुढ़ककर 52.41 डॉलर प्रति बैरल पर था. अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार बढ़ने और कच्चे तेल की वैश्विक मांग में कमी की आशंका से कीमतों में तेज गिरावट आई है
अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (ईआईए) ने मंगलवार को जारी एक मासिक रिपोर्ट में कहा है कि 2019 में दुनियाभर में कच्चे तेल की मांग में कमी का अनुमान है. इसके अलावा उसने अमेरिका में कच्चे तेल के उत्पादन के बारे में मंथली रिपोर्ट जारी की है.
ईआईए ने अपनी रिपोर्ट में 2019 वैश्विक तेल मांग में वृद्धि के अनुमान को 1 लाख 60 हजार बैरल प्रति दिन घटाकर 12 लाख 20 हजार बैरल रोजाना कर दिया है.
अमेरिकी कच्चे तेल के भंडार में आश्चर्यजनक वृद्धि ने भी तेल की कीमतों को दबाव में रखा है. अमेरिकी पेट्रोलियम इंस्टीट्यूट (एपीआई) के मंगलवार के आंकड़ों के अनुसार, 7 जून को समाप्त सप्ताह में अमेरिका में कच्चे तेल का भंडार 49 लाख बैरल बढ़ गया.